Posts

Showing posts from August, 2022

बहुत दूर कितना दूर होता है

Image
  वह लन्दन की गर्मी की एक शाम थी।  मैं दफ्तर से निकल रीजेन्ट्स पार्क की तरफ चल रही थी ।  मैं अक्सर शाम को  वहां जाती थी। अपने में खोयी सुर्ख लाल ढलते सूरज को निहारती चली जा रही थी।   लोग काम से घर जा रहे थे और कुछ घर से वाक के लिए निकले थे।  गर्मियों में अक्सर हिंदुस्तानी लोग यूरोप घूमने जाते हैं और लंदन तो वैसे ही आधा हिंदुस्तानी ही लगता है।  तो भारतीय मूल के लोग दिखना हैरान नहीं करता।  मैं पार्क में पहुंची ही थी की एक पेड़ के नीचे किसी को बैठे देखा, वह कुछ पढ़ रहा था।   यह पेड़ तो मेरा है !  मैं यहां हर शाम स्केचिंग करने बैठती हूँ,  आज यह कौन है ? और यह चेहरा इतना देखा भाला क्यों लग रहा है ?  मैं यह सोच ही रही थी की वो उठ के जाने लगा।  मुझे देख वो मुस्कुराया और आगे चलने लगा ।  मैंने पूछा, " बहुत दूर कितना दूर होता है ? "